नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- महिंद्रा एंड महिंद्रा देश की सबसे सफल SUVs बेचने वाली कंपनी बन चुकी है। कंपनी को पिछले कुछ महीने से लगातार ग्रोथ मिल रही है। इसकी बड़ी वजह कंपनी का मजबूत SUVs पोर्टफोलियो है। अब कंपनी इसमें नए मॉडल जोड़ने वाली है। दरअसल, महिंद्रा विजन S के प्रोडक्शन मॉडल में 'रिवील्ड' होने के कुछ ही दिनों बाद, एक टेस्ट म्यूल को घूमते हुए देखा गया है। इस टेस्ट कार में वही छोटे ओवरहैंग्स हैं जिनके टायर पिछले डोर पर लगे हैं। आप इसके इंटीरियर में सेकेंड रो में ग्रैब हैंडल, कलर MID वाला एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ भी देख सकते हैं। 15 अगस्त को कार का अनावरण करते हुए, महिंद्रा ने एक नई इंटीरियर डिजाइन लेंग्वेज भी पेश की जो इस SUV के प्रोडक्शन-रेडी वर्जन के साथ शुरू होगी। इसमें नई अपहोल्स्ट्री, सेंटर कंसोल एलिमेंट्स और ड...