नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- महिंद्रा ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S का एक नया टीजर जारी किया है। इस नए टीजर को कंपनी ने इंटीरियर पर पूरा फोकस किया है। इस प्रीव्यू से एक हाई-टेक, डिजिटल केबिन लेआउट कन्फर्म होता है जिसमें तीन अलग-अलग स्क्रीन हैं। एक ड्राइवर के डिस्प्ले के लिए, एक सेंट्रल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और दूसरी फ्रंट पैसेंजर के लिए है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार में 7-सीटर का ऑप्शन भी मिलेगा। कंपनी इसे 27 नवंबर को अपने 'स्क्रीम इलेक्ट्रिक' इवेंट में वर्ल्ड प्रीमियर पर इसे लॉन्च करेगी। महिंद्रा XEV 9S INGLO स्केटबोर्ड पर आधारित है। इसी स्केटबोर्ड पर BE 6 और XEV 9e भी बने हैं। शुरू से ही एक इलेक्ट्रिक गाड़ी के तौर पर डिजाइन किया गया यह प्लेटफॉर्म बेहतर वेट डिस्ट्रीब्यूशन, कम सेंटर ऑफ ग्रेविटी और ऑप्टिमाइज्ड इंटीरियर पैकेजिंग देने क...