नई दिल्ली, जनवरी 21 -- महिंद्रा ने भारत में बोलेरो कैंपर और बोलेरो पिकअप के अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिए हैं। जिनमें रिफ्रेश्ड स्टाइलिंग के साथ-साथ ज्यादा कम्फर्ट, सुविधा और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी दी गई है। ये अपडेट उन ग्राहकों के लिए हैं जो डेली के कमर्शियल कामों के लिए इन गाड़ियों पर निर्भर रहते हैं। जिससे पिकअप सेगमेंट में महिंद्रा की लीडरशिप और मजबूत होती है। रिफ्रेश्ड बोलेरो कैंपर अब चुनिंदा वैरिएंट में महिंद्रा के iMAXX टेलीमैटिक्स सॉल्यूशन के साथ आता है, जिससे रियल-टाइम गाड़ी का डेटा, बेहतर फ्लीट मॉनिटरिंग और बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी मिलती है। इनकी लोडिंग कैपेसिटी 1000Kg तक है। देखने में कैंपर को ज्यादा बोल्ड फ्रंट डिजाइन मिला है, जिसके साथ नए डेकल्स, बॉडी-कलर्ड ORVMs और डोर के हैंडल हैं। पीछे की सीटों पर हेडरेस्ट, हीटर के साथ एयर कंडीशन...