नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने साल के अंत में एक शानदार तोहफा दिया है। दिसंबर 2025 (December 2025) में कंपनी अपनी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड SUV मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) पर 1 लाख तक का सीधा कैश डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर जिम्नी (Jimny) के सभी वैरिएंट्स पर लागू है। भारतीय बाजार में ये एसयूवी महिंद्रा थार को टक्कर देती है, लेकिन अभी इसकी बिक्री (802 यूनिट) महिंद्रा थार (नवंबर 2025 में 10,234 यूनिट) के मुकाबले काफी कम है। यह भी पढ़ें- चुपके से 13,200 लोगों ने ली ये 7-सीटर कार, कीमत Rs.5.20 लाख; बिजनेसमैन तक ले रहेकितनी है कीमत और कितना फायदा? मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 12.32 लाख से 14.45 लाख के बीच है। दिसंबर में मिल रही 1 लाख की कैश छूट के बाद यह SUV पहले के मुका...