नई दिल्ली, जून 18 -- महिंद्रा के लिए स्कॉर्पियो के बाद दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल अब थार बन चुका है। इसने बोलेरो को पीछे छोड़ दिया है। इसकी सेल में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है। पिछले महीने यानी मई में इसकी 10,389 यूनिट बिकी थीं। थार की सेल में ये इजाफा इसके 5-डोर मॉडल यानी थार रॉक्स की लॉन्चिंग के बाद आया है। ऐसे में कंपनी अब थार की पॉपुलैरिटी को ज्यादा भुनाना चाहती है। दरअसल, कंपनी ने थार के 3-डोर वर्जन का नए मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि ये इसका फेसलिफ्ट मॉडल हो सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियली स्टेटमेंट नहीं आया है। थार फेसलिफ्ट की टेस्टिंग के दौरान के जो फोटो सामने आए हैं उसमें ये पूरी तरह छलावरण में लिपटी हुई नजर आई। शुरुआती संकेत बताते हैं कि इसमें मिलने वाला चेंजेस थार रॉक्...