नई दिल्ली, अगस्त 14 -- महिंद्रा थार की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। खासकर जब से थार का 5-डोर मॉडल यानी थार रॉक्स मार्केट में आया है इसकी सेल्स में गजब का इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं, मार्च 2025 में इसका वेटिंग पीरियड तो 18 महीने तक पहुंच गया था। यही वजह है कि इस कार पर डिस्काउंट तो मिलता है, लेकिन वो कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल दूसरे मॉडल की तुलना में काफी कम होता है। अगस्त में थार और थार रॉक्स पर सिर्फ 25,000 रुपए का ही डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी ये डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस के तहत दे रही है। बता दें कि थार की एक्स-शोरूम कीमतें 11.50 लाख रुपए से 17.62 लाख रुपए तक हैं।थार रॉक्स बेस वैरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस थार रॉक्स का बेस वैरिएंट MX1 है। इस ट्रिम में बहुत शानदार फीचर्स दिए हैं। इसके सभी फीचर्स की डिटेल जानने के लिए आपको थोड़ा सा...