नई दिल्ली, जनवरी 25 -- महिंद्रा इस महीने यानी जनवरी 2026 में जिन कारों पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है उसमें उसकी लाइफस्टाइल SUV थार और थार रॉक्स भी शामिल है। दरअसल, इस SUV को इस महीने 2 लाख रुपए तक के तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस डिस्काउंट के चलते इसकी सेल्स में तगड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। बता दें कि कंपनी थार रॉक्स के AX7L डीजल 4WD पर सबसे ज्यादा 2 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 1.75 लाख का कैश और 25,000 रुपए की एक्सेसरीज शामिल है। AX7L पेट्रोल AT पर 1.25 लाख रुपए कैश + 25,000 रुपए एक्सेसरीज का फायदा मिलेगा। वहीं, थार के सभी वैरिएंट पर 30,000 रुपए कैश + 20,000 रुपए एक्सेसरीज शामिल है।थार रॉक्स बेस वैरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस थार रॉक्स का बेस वैरिएंट MX1 है। इस ट्रिम में बहुत शानदार फीचर्स दिए हैं। ...