नई दिल्ली, जुलाई 29 -- अगर आप महिंद्रा थार के फैन हैं, तो ये खबर आपको हैरान भी करेगी और खुश भी कंपनी की नई 5-डोर थार रॉक्स SUV (Thar Roxx SUV) ने मार्केट में आते ही तहलका मचा दिया है। FY2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में थार रॉक्स (Thar Roxx) की बिक्री 3-डोर थार से दोगुनी रही। यानी अब थार का मतलब सिर्फ ऑफ-रोड नहीं, फैमिली और प्रैक्टिकल यूज भी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने एक झटके में इन 6 कारों को कर दिया सस्ता, Rs.2 लाख तक मिल रहा फायदाQ1 FY2026 में थार रॉक्स बन गई नंबर-1 थारअप्रैल-जून 2025 के बिक्री आंकड़े महिंद्रा के 5-डोर थार रॉक्स (Thar Roxx) की 20,726 यूनिट्स सेल हुई है। वहीं, 3-डोर महिंद्रा थार (Thar) की 9,908 यूनिट सेल हुई। महिंद्रा थार (Thar) की कुल ब्रांड बिक्री 30,634 यूनिट्स की रह...