नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी कुछ कारों के फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। दरअसल, कंपनी पॉपुलर और मोस्ट सेलिंग SUVs थार और XUV700 के फेसलिफ्ट मॉडल 2026 तक लॉन्च करेगी। ऑटोकार इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, थार को 2020 में लॉन्च किया गया था। जबकि XUV700 को 2021 में लॉन्च किया गया था। ऐसे में कंपनी इन दोनों SUVs को बड़ा अपडेट देने की तैयारी कर रही है। थार 3-डोर फेसलिफ्ट (कोडनेम W515) में थार रॉक्स को डिजाइन ब्लूप्रिंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। इसलिए, स्टाइलिंग में बदलावों में डबल-स्टैक्ड स्लॉट के साथ नई ग्रिल, हेडलाइट्स और टेल-लैंप में C-शेप्ड LED सिग्नेचर, नए डिजाइन वाले बंपर और बॉडी क्लैडिंग और नए एलॉय व्हील शामिल होंगे। इसी तरह के अपडेट अंदर भी होने की उम्मीद है, जैसे कि थार रॉक्स का नया स्टीयरिंग व्ही...