नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- 22 सिंतबर, 2025 से देश के अंदर छोटी कारों को खरीदना सस्ता हो जाएगा। दरअसल, मोदी सरकार अब छोटी कारों पर 28% की जगह सिर्फ 18% GST ही देगी। यानी ग्राहकों को 10% टैक्स कम देना होगा। ऐसे में अब देश के अंद बिकने वाले कई पॉपुलर मॉडल जैसे मारुति ऑल्टो K10, मारुति स्विफ्ट और डिजायर, हुंडई ग्रैंड i10, हुंडई क्रेटा, महिंद्रा थार को खरीदना सस्ता हो जाएगा। हालांकि, GST काउंसिल ने इसके लिए कुछ पैमाना तय किए हैं। इनके आधार पर ही कारों के मौजूदा टैक्स स्लैब को कम किया जाएगा। चलिए सबसे पहले इनके बारे में जानते हैं। पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारों पर अब 18% GST दी देना होगा। इसी तरह CNG और LPG कारों पर भी यही टैक्स लिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए कंडीशन ये तय की गई है कि पेट्रोल और CNG कारों में 1200cc या इससे कम कैपेसिटी वाला इंजन ...