नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited -HMIL) ने अगस्त 2025 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने कुल 60,501 यूनिट की बिक्री हासिल की है, जो पिछले साल अगस्त (63,175 यूनिट्स) की तुलना में 4.23% तक कम है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- सितंबर 2025 में लॉन्च होंगी ये दमदार कारें, मारुति और विनफास्ट के मॉडल भी शामिलडोमेस्टिक सेल्स (घरेलू बाजार) अगस्त 2025 में हुंडई (Hyundai) ने 44,001 यूनिट्स की बिक्री हासिल की है। यह आंकड़ा पिछले साल अगस्त 2024 (49,525 यूनिट्स) से 11.15% कम है। हालांकि, जुलाई 2025 (43,973 यूनिट्स) की तुलना में मामूली 0.06% की बढ़त दर्ज की गई। इस गिरावट के बावजूद हुंडई (Hyundai) ने भारत के कार बाजार में नंबर-2 की पोज...