नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- महिंद्रा इस महीने यानी नवंबर में अपनी जिस कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है उसमें XUV400 भी शामिल है। इस महीने इस कार को खरीदने वाले ग्राहकों को 3.25 लाख रुपए का डिस्काउंट मिलने वाला है। ग्राहकों को ये डिस्काउंट नगद के तौर पर मिलने वाला है। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार का स्टॉक खाली करना चाहती है। इस इलेक्ट्रिक SUV को EC Pro 34.5kWh वैरिएंट, EL प्रो FC 34.5kWh वैरिएंट और EL प्रो FC 39.4kWh वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 15.49 लाख रुपए से 17.69 लाख रुपए के बीच हैं।महिंद्रा XUV400 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस महिंद्रा XUV400 के नए PRO वैरिएंट को EC PRO और EL PRO वैरिएंट के नाम से पेश किया है। नई ईवी एक अपडेटेड डैशबोर्ड, नई फीचर्स, डुअल टोन थीम और पहले की तुलना में अधिक टेक...