नई दिल्ली, जुलाई 12 -- महिंद्रा अपने पोर्टफोलियो की लग्जरी 7-लीसर XUV700 SUV को जुलाई में सस्ते में खरीदने का मौका दे रही है। कंपनी इस महीने इस SUV पर 30,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, कंपनी ने ये डिस्काउंट मई की तुलना में कम कर दिया है। मई में कंपनी 85,000 का डिस्काउंट दे रही थी। इस महीने, XUV700 अपने AX5 S और AX5 ट्रिम लेवल पर 30,000 रुपए तक की छूट दे रही है। वहीं, XUV700 के बंद हो चुके AX3 ट्रिम की बाकी यूनिट्स पर भी जुलाई में 30,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 14.49 लाख से 25.14 लाख रुपए तक हैं।महिंद्रा XUV700 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस महिंद्रा XUV700 के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसमें 2.2-लीटर ट...