नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- महिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाले सालों में अपने सबसे पॉपुलर नाम Thar, Scorpio और XUV700 को एक नए रूप में पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी समझ चुकी है कि ब्रांड की सबसे बड़ी ताकत उसके पुराने और भरोसेमंद मॉडल हैं। अब इन्हें ही नए टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक पावर और मॉडर्न फीचर्स के साथ अगले लेवल पर ले जाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, EV ट्रांजिशन यानी इलेक्ट्रिक बदलाव इस पूरी स्ट्रेटजी के सेंटर में है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।नई महिंद्रा XUV700 बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में महिंद्रा XEV 9S लॉन्च होने वाली है जो कंपनी की पहली तीन-रो इलेक्ट्रिक SUV होगी। इसका डिजाइन काफी हद तक XUV.e8 कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है। इसके अलावा, महिंद्रा अपनी बेहद पॉपुलर XUV700 का बड़ा अपडेट भी तैयार कर चुकी है ...