नई दिल्ली, जुलाई 30 -- भारत की देसी SUV किंग महिंद्रा (Mahindra) एक बार फिर चर्चा में है। इस बार बात उनके लेटेस्ट टीजर की हो रही है, जो विजन SXT (Vision SXT) कॉन्सेप्ट को लेकर आया है। यह वही पिकअप ट्रक है, जिसे पहली बार स्कॉर्पियो-N पिकअप (Scorpio N Pickup) के रूप में 2023 में ग्लोबल मार्केट में शोकेस किया गया था। नया टीजर इसके रियर सेक्शन को दिखाता है और वो भी कुछ बेहद दिलचस्प एलिमेंट्स के साथ रिवील किया गया है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- इस लग्जरी कार की सनरूफ से झरने की तहर बहने लगा पानी, यूजर ने दर्द किया बयांनए टीजर में क्या दिखा? नए टीजर में दो बूट-माउंटेड स्पेयर व्हील्स दिखाई देते हैं, जो पुराने ग्लोबल पिकअप से मिलते-जुलते हैं। इसमें नई LED टेल लाइट्स दी गई हैं, जो पहले से ज्यादा मस्क्युलर और फ्यूचरिस्टिक दिखती हैं। इ...