नई दिल्ली, अगस्त 3 -- अगर आप एक शानदार रेंज वाली और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक SUV की तलाश में हैं, तो महिंद्रा की ये नई पेशकश आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। महिंद्रा ने BE 6 और XEV 9e के पैक-टू (Pack Two) वैरिएंट की डिलीवरी देशभर में शुरू कर दी है। ये दोनों SUV पिछले साल नवंबर 2024 में लॉन्च हुई थी और अब मिड-स्पेक वैरिएंट की डिलीवरी पूरे भारत में शुरू हो चुकी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति, टाटा, हुंडई, महिंद्रा इस फेस्टिव सीजन ला रही ये 4 धांसू SUVबैटरी ऑप्शन और रेंज महिंद्रा BE 6 (Mahindra BE 6) और XEV 9e पैक टू (Pack Two) दो बैटरी वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें 59 kWh और 79 kWh बैटरी पैक शामिल हैं। आइए इसकी रेंज डिटेल्स जानते हैं। इनमें से 79kWh बैटरी पैक वाला वैरिएंट 282bhp की पावर जेनरेट करत...