नई दिल्ली, मई 20 -- कुछ महीने पहले महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में 8,198 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। अब मई 2025 में कीमत में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है। इस बार 22,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। भारत में स्कॉर्पियो क्लासिक S और S11 दोनों वैरिएंट को खरीदना अब महंगा हो गया है। आइए जानते हैं कि बढ़ोतरी के बाद अब महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को घर लाने के लिए आपको कितना अतिरिक्त भुगतान करना होगा। यह भी पढ़ें- क्रेटा, विटारा को टक्कर देने मारुति ला रही ये धांसू SUV, जानिए इसकी खासियतमई 2025 में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में बढ़ोतरी महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के 7-सीटर वैरिएंट S की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन, 9-सीटर सेटअप वाले इसी वैरिएंट की कीमत में 13,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।मई 2025 में महिंद्रा स्कॉ...