नई दिल्ली, जनवरी 24 -- जनवरी खत्म होने में अब चंद दिन ही बाकी हैं। जनवरी के साथ कारों पर मिलने वाला डिस्काउंट भी खत्म हो जाएगा। ऐसे में इन बचे हुए दिनों में महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक SUV पर 4 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट लेने का बढ़िया मौका है। कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट इसके EL Pro DT और EL Pro (34.5 / 39.4 kWh) वैरिएंट पर दे रही है। वहीं, EC Pro पर ग्राहकों को 1.25 लाख का कैश डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए हैं। ऐसे में डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत घटकर 11.49 लाख रुपए हो गई है।महिंद्रा XUV400 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस महिंद्रा XUV400 के नए PRO वैरिएंट को EC PRO और EL PRO वैरिएंट के नाम से पेश किया है। नई ईवी एक अपडेटेड डैशबोर्ड, नई फीचर्स, डुअल टोन थीम और पहले की तुलना में अधिक टेक्नोलॉजी से लैस है...