नई दिल्ली, मई 15 -- महिंद्रा की थार एक ऐसी SUV बन चुकी है, जिसे लोग सिर्फ कार नहीं, एक जुनून की तरह देखते हैं। लेकिन, अब इस जुनून को और भी ताकत नई थार रॉक्स (Thar Roxx) ने दी है, जो कंपनी की बिक्री को नए मुकाम तक पहुंचा रही है। FY2025 में थार की कुल बिक्री में 45% हिस्सा सिर्फ रॉक्स (Roxx) वैरिएंट का रहा, जो कि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की सबसे फिडड्डी कार! इसे पिछले महीने सिर्फ 201 लोगों ने खरीदाथार ब्रांड की अब तक की कुल बिक्री अक्टूबर 2020 से लेकर अप्रैल 2025 तक थार और थार रॉक्स ने मिलकर 2,59,921 यूनिट की बिक्री हासिल की है। वहीं, FY2025 में कुल थार बिक्री 84,834 यूनिट रही। इसमें थार रॉक्स (Roxx) की 38,590 यूनिट और थार 3-डोर की 46,244 यूनिट्स की बिक्री शामिल है।थार रॉ...