नई दिल्ली, फरवरी 7 -- महिंद्रा के लिए इस साल की शुरुआत बेहद शानदार रही है। कंपनी ने जनवरी 2025 रिकॉर्ड 48,822 गाड़ियां बेचीं। कंपनी के लिए हर बार की तरह स्कॉर्पियो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। दूसरी तरफ, कंपनी के लिए मराजो MPV की एक भी यूनिट नहीं बिकी। दिसंबर 2024 में इसकी 16 यूनिट बिकी थीं। जबकि इस साल की शुरुआत बिना खाता खुले हुई है। पिछले कई महीनों से इस 7-सीटर कार की सेल्स काफी डाउन है। हालांकि, कंपनी ने इसकी सेल्स को बंद नहीं किया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, टोयोटा इनोवा, किआ कैरेंस जैसे मॉडस से होता है। महिंद्रा मराजो की 2024 सेल्स की बात करें तो जनवरी में इसकी 32 यूनिट, फरवरी में इसकी 51 यूनिट, मार्च में इसकी 51 यूनिट, अप्रैल में इसकी 20 यूनिट, मई में इसकी 16 यूनिट, जून में इसकी 12 यूनिट, जुलाई में इसकी 14 ...