नई दिल्ली, जून 3 -- महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में धमाकेदार एंट्री करते हुए अपनी नई इलेक्ट्रिक SUVs BE 6 और XEV 9e की 10,000 यूनिट्स की डिलीवरी सिर्फ 70 दिनों में पूरी कर ली है। 20 मार्च 2025 से इनकी डिलीवरी शुरू हुई थी और तब से लेकर अब तक इन दोनों मॉडल्स को 30,179 बुकिंग्स मिल चुकी हैं, जिनकी कुल वैल्यू 8,472 करोड़ है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति फ्रोंक्स खरीदने का बढ़िया मौका, 28% की जगह सिर्फ 14% ही लग रहा टैक्सदमदार बैटरी और जबरदस्त रेंज महिंद्रा ने दोनों SUVs को दो बैटरी ऑप्शंस में लॉन्च किया है। इसमें एक 59kWh और दूसरा 79kWh है। BE 6 मॉडल के साथ 59 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी रेंज 535 किमी. की है। वहीं, दूसरे 79 kWh बैटरी पैक वाले वैरिएंट की...