नई दिल्ली, जून 26 -- महिंद्रा ऑटो एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार बात किसी कार के लॉन्च की नहीं, बल्कि उस तकनीकी प्लेटफॉर्म की हो रही है, जिस पर आने वाले सालों की कई गाड़ियां तैयार होंगी। 15 अगस्त 2025 यानी भारत के स्वतंत्रता दिवस पर कंपनी मुंबई में अपने नए प्लेटफॉर्म का ग्रैंड अनवील करने जा रही है, जिसे फिलहाल "NFA" (New Flexible Architecture) के नाम से जाना जा रहा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ई विटारा लाने से पहले कंपनी की बड़ी तैयारी, 1500 EV सेंट्रिक वर्कशॉप होंगी तैयारक्या है 'फ्रीडम NU'? हालिया टीजर में महीने भर से चर्चा में चल रहे 'Freedom NU' शब्द का प्रयोग किया गया है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि नया प्लेटफॉर्म 'Freedom NU' नाम से भी जाना जा सकता है। महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ...