नई दिल्ली, जुलाई 11 -- महिंद्रा की पोर्टफोलियो में एक कार ऐसी है जिसकी बिक्री ने कंपनी की टेंशन बढ़ा दी हैं। दरअसल, हम कंपनी की 7-सीटर MPV मराजो की बात कर रहे हैं, जिसकी सेल्स बुरी तरह गिर चुकी है। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी ने इसकी सेल्स को जारी रखा है। हालांकि, जुलाई में कंपनी पहली बार इस कार पर पूरे 2 लाख रुपए का डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी इससे पहले इस कार पर करीब Rs.50,000 के आपसाप का डिस्काउंट ही दे रही थी। इस बड़े डिस्काउंट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि शायद कंपनी इसका स्टॉक खत्म करना चाहती है। बता दें कि जून में इस कार को सिर्फ 17 लोगों ने खरीदा। मराजो कंपनी के लिए FY25 में भी सबसे कम बिकने वाली कार रही। इसकी सिर्फ 166 यूनिट बिकीं। मराजो की खराब सेल के बाद भी कंपनी ने इसकी बिक्री जारी रखी है। इस पूरी साल इस 7-सीटर मॉडल की सेल्स काफ...