अररिया, फरवरी 22 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि महाशिव रात्रि पर आयोजित होने वाले 15 दिवसीय मेला की सफलता को लेकर एतिहासिक सुंदरनाथ धाम में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सुंदरी मठ न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता ने किया। बैठक में एसडीएम अनिकेत कुमार ने कहा कि सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर पर्यटन स्थल में शामिल हो गया है। इस वर्ष महा शिवरात्रि पर अन्य वर्ष की तुलना में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद है। महा शिवरात्रि पर शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका ध्यान रखने की जरूरत है। इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही शिव गंगा के किनारे लगे बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे, शुद्ध पेयजल, पार्किंग, उत्तम रोशनी के साथ अन्य विषयों पर न्यास समिति के साथ विचार विमर्श किया गया ...