झांसी, फरवरी 5 -- झांसी,संवाददाता महा शिवरात्रि पर्व पर झांसी दुर्ग के दोनों द्वार खोले जाने की मांग को लेकर भाजपा नेता संजीव अग्रवाल लाला के नेतृत्व में बुधवार कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से हमेशा शिवरात्रि पर्व पर कोतवाली की तरफ स्थित दुर्ग के मुख्य द्वार से सभी सनातनी किले में जलाभिषेक करने जाते थे। इमरजेंसीकाल के दौरान कांग्रेस ने उक्त द्वार को बंद कराकर झांसी की जनता व समस्त हिन्दुओं के साथ कुठाराघात किया है। संजीव अग्रवाल ने अपर आयुक्त झांसी मण्डल उमाकांत त्रिपाठी को सौपते हुए बताया कि देश की सरकार सभी धर्म प्रेमियों के साथ है। प्रदेश की योगी सरकार भी हिन्दू धर्म के सम्मान को देखते हुए सभी सनातनी हिन्दू क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, एमएलसी राम निरंजन, महापौर बिहारी लाल आर्य से अनुर...