महाराजगंज, फरवरी 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महा शिवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। डीएम अनुनय झा व एसपी सोमेन्द्र मीना ने प्रसिद्ध पंचमुखी इटहिया शिव मंदिर पहुंचकर निरीक्षण किया। त्योहार के दिन पुख्ता इंतजाम करने के लिए मातहतों को निर्देश दिया। खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरतने और सादे कपड़ों में सुरक्षा कर्मियों को पर्याप्त संख्या में तैनात करने को कहा। पंचमुखी शिवमन्दिर पहुंचकर अधिकारियों ने महा शिवरात्रि में लगने वाले वाले मेले की तैयारियों की हकीकत जानी। इस दौरान उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरतने और सादे कपड़ों में पुलिस कर्मी तैनात रखने का निर्देश दिया। मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम निचलौल शैलेन्द्र कुमार, सीओ अनुज कुमार सिंह, प्रभा...