मुरादाबाद, फरवरी 22 -- - सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से किए जा रहे कड़े इंतजाम - कांवड़ मार्ग पर जगह-जगह तैनात रहेगी पुलिस, सीसीटीवी से होगी निगरानी मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। महा शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। सुरक्षित कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शहर को 9 जोन और 21 सेक्टर में बांट कर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की व्यवस्था की गई है। भगवान शिव की आराधना के लिए महा शिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी। इस दौरान हरिद्वार, ऋषिकेश और गढ़मुक्तेश्वर से गंगाजल लाकर कांवड़िये भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ लाने के लिए जत्थे रवाना होने लगे हैं। इनका लौटना भी शुरू हो जाएगा। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने और महा शिवरात्रि पर सुरक्षा व्यवस...