रामपुर, फरवरी 20 -- महा शिवरात्रि पर जिला पंचायत द्वारा तहसील मिलक के ग्राम रठौंडा में इस बार ऐतिहासिक किसान मेला 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष के अनुसार 25 फरवरी को रठौंडा मेला का शुभारंभ किया जाएगा। उधर, डीएम ने मेले में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट, मिलक सुनील कुमार को मेला मजिस्ट्रेट नामित किया है। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि नामित मेला मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट जनपद में प्रभावी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के प्रतिबंधों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए मेले के सकुशल आयोजन के दृष्टिगत अपर मुख्य अधिकारी से समन्वय स्थापित कर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, विद्युत/चिकित्सा व्यवस्था आदि के दृष्टिगत सम्बन्धित विभागों के माध्यम से समस्त आवश्यक व्यवस्थायें...