जहानाबाद, दिसम्बर 15 -- कलेर, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय कलेर में महा परिवर्तन आंदोलन का शिष्टमंडल ने कलेर बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा। बीडीओ की अनुपस्थिति में प्रखंड कार्यालय के बड़ा बाबू अमितेश कुमार को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में पिछली बार दी गई ज्ञापन का ब्योरा देते हुए बताया गया कि अभी भी अंचल और प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार बरकरार है कोई सरकारी योजना निर्धारित समय में पूरा नहीं होता है। आम जनता काफी परेशान है। समय रहते इनको कृतियों पर पदाधिकारी द्वारा लगाम नहीं लगाया जाएगा तो महा परिवर्तन आंदोलन वृहत पैमाने पर चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...