बांका, जुलाई 18 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के राता पंचायत अंतर्गत पुरानी राता गांव में गुरुवार की दोपहर महा गठबंधन के कार्यकर्ताओं की समन्वय समिति की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष धनंजय मंडल ने की। बैठक में मुख्य रूप से राजद के जिला प्रधान महासचिव मिट्ठन यादव मुख्य रूप से उपस्थित हुए। जिसमें जिला प्रधान महासचिव ने प्रखंड में संगठन को मजबूत बनाने के लिये प्रखंड समन्वय समिति की 20 सदस्यी कमिटी का गठन करने मसलन, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों को जगह देने तथा संगठन की मजबूती प्रदान करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने चला रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ से संपर्क स्थापित कर कार्य कराने पर जोर देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से समय-समय पर उनसे संपर्क स्थापित करने की भी अपील ...