सहरसा, अक्टूबर 1 -- कहरा, एक संवाददाता। आश्विन माह के महा अष्टमी के दिन मंगलवार को बनगांव स्थित मनोकामना पूर्ण आदि शक्ति माँ भगवती की विशेष पूजा अर्चना करने श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ा। क्षेत्र में दुर - दुर तक ख्याति रहने के कारण सालों भर यहां श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना करने बालों का ताँता सा लगा रहता है। लेकिन आश्विन माह के नवरात्र में अन्य प्रमंडल क्षेत्र से भी श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना करने आते हैं।महाअष्टमी के अवसर पर मंगलवार को यहां विशेष पूजा अर्चना करने अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का भीड़ जमा होने लगा। महा अष्टमी के अवसर पर मंगलवार को बनगांव स्थित भगवती स्थान में सेकड़ो की संख्या में छागर एवं आधा दर्जन से ज्यादे भैंसा का बलि दिया गया। महाअष्टमी के अवसर पर देवना स्थित वन देवी स्थान में भी पूजा अर्चणा करने श्रद्धालुओं का भीड़ लगा रहा।...