मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- साहेबगंज अंचल के रघुनाथपुर कैंप से पटना की निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार स्थानीय नवीन कुमार से दाखिल खारिज के नाम पर कर्मचारी वसूल रहा था घूस मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजस्व महा अभियान में भी ग्रामीणों से राजस्व कर्मियों से घूस वसूली का मामला सामने आया है। साहेबगंज अंचल के रघुनाथपुर स्थित कैंप पर घूस लेते हुए राजस्व कर्मचारी रवि कुमार को निगरानी की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है। वह साहेबगंज के बैद्यनाथपुर निवासी नवीन कुमार सिंह के दाखिल खारिज में रिपोर्ट करने के लिए 20 हजार रुपये घुस ले रहा था। नवीन कुमार ने 15 सितंबर को निगरानी थाना पटना में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। उसने निगरानी को बताया था कि दाखिल खारिज के लिए राजस्व कर्मचारी रवि कुमार परेशान कर रहा है। 20 हजार रुपये घूस मांग रहा है। नवीन की शिकायत पर निग...