बागपत, सितम्बर 27 -- स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सीएचसी पर शुक्रवार को आयोजित महास्वास्थ्य मेले में करीब 481 रोगियों को जांच उपचार दिया गया। स्वास्थ्य विभाग में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। महास्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक योगेश धामा ने फीता काटकर किया। उन्होने मरीजों से उपचार को लेकर बात की। सीएचसी की व्यवस्था को परखा। मेले में स्टाल लगाकर आयुष्मान और आभा कार्ड भी बनाए गए। इस दौरान विभाग में बेहतर कार्य करने वाली आशा संगिनी बबीता, उषा आशा मवीकलां, विजयपाल सीएचओ, प्रियंका जांगिड आयुष्मान मित्र, रटौल में 42 डीलिवरी करने वाली स्टाफ नर्स महिमा आदि को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...