लोहरदगा, जून 12 -- लोहरदगा, संवाददाता।रथयात्रा के एक पखवारे पहले बुधवार को लोहरदगा में जगन्नाथ महाप्रभु का स्नान पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। महास्नान के बाद जगन्नाथ स्वामी 15 दिन तक एकांत में रहेंगे और इस दौरान भक्तों को उनके दर्शन नहीं होंगे। नेत्रोत्सव के बाद रथयात्रा के दिन ही भक्त महाप्रभु के दर्शन कर सकते हैं।इसके साथ ही रथयात्रा की तैयारी भी शुरू हो गयी। जगन्नाथ मंदिर ठाकुरबाड़ी सहित शहर के तीन अलग-अलग मंदिरों से 27 जून को भव्य रथ यात्रा निकलेगी। भंडरा प्रखंड के अलावा सेन्हा, कुडू और कैरो में भी रथयात्रा का आयोजन होता है। महंत रामनरेश शरण ने बताया कि 11 जून को स्नान यात्रा के बाद शाश्वत महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन नहीं करेंगे। रथयात्रा से पहले प्रभु को महास्नान कराया जाता है, जो एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है। मान्यता है कि महास्नान ...