पूर्णिया, जून 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला इस वर्ष 11 जुलाई से प्रारंभ होकर 9 अगस्त तक चलेगा। इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम सेवा संघ पूर्णिया द्वारा बांका जिले के कटोरिया देवाशी में शिवभक्त कांवरियों के सम्यक सेवा के लिए 30 दिवसीय महासेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में कांवर यात्रियों के लिए भोजन-नाश्ता, चाय, गर्म पानी आदि तैयार करने में रसोयियों की अहम भूमिका होती है जो लगातार 24 घंटे तीसों दिन अनवरत रूप से सेवा देते हैं। श्रीराम सेवा संघ के संस्थापक एवं श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति के सदस्य राणा प्रताप सिंह के अनुरोध पर मंदिर समिति ने रविवार के सुबह बैठक आयोजित कर निर्णय लिया कि श्रीराम सेवा संघ द्वारा लगाए जाने वाले महा सेवा शिविर में रसोयियों का सारा खर्च श्रीर...