विकासनगर, नवम्बर 10 -- विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी रेणुका ठाकुर सोमवार को महासू धाम हनोल में देव दर्शन के लिए पहुंची। मंदिर समिति ने विश्व विजेता खिलाड़ी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान उनसे मिलने के लिए क्षेत्र के कई युवा और अन्य लोग पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह ऊंची उड़ान मां के आशीर्वाद से मिली है। विश्व कप विजेता महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने कहा कि मां ने मेरे लिए सिर्फ दरवाजे नहीं खोले, बल्कि यहां तक पहुंचने के रास्ते भी बनाए। कहा कि मेरी सफलता के पीछे मेरी मां के संघर्षों की कहानी है, जिन्होंने सीमित साधनों के बावजूद अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए अथक मेहनत की। मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू के कासला गांव की रहने वाली रेणुका ने महासू महाराज की कृपा और शक्ति स...