विकासनगर, जून 9 -- कांडा, सुखेड़, त्यूणी, मैंद्रथ होते हुए पवासी महासू देवता की पालकी सोमवार को रात्रि प्रवास के लिए महासू मन्दिर हनोल रुकी। इस दौरान जगह-जगह देव पालकी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची रही। लोगों ने पालकी के सामने माथा टेक और कंधा देकर पुण्य प्राप्त किया। महासू मंदिर हनोल में रात्रि प्रवास के बाद पालकी मंगलवार को अपने मूल स्थान ठडियार गांव के मंदिर में विराजमान होगी। इस भीषण गर्मी में भी देव पालकी के पैदल यात्रा मे भक्तों का जोश देखते बन रहा था। उत्तरकाशी जनपद अन्तर्गत मोरी ब्लॉक के ठडियार गांव से पवासी महासू देवता की पालकी हर साल जेठ माह में शाही स्नान के लिए अपने मूल मन्दिर से बाहर प्रवास पर आती है। वर्तमान में देव पालकी मोरी ब्लॉक के दुणी गांव में शेडकूडिया देवता के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलि...