रांची, जनवरी 19 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। महासिद्धिपीठ खक्सीगढ़ा लुपुंगढीपा में सोमवार को वार्षिक मेला सह सेवा दिवस समारोह आयोजित किया गया। यहां के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान दरिद्र नारायण भोज और 350 कंबल बांटे गए। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोगों ने नृत्य किया। बाबा लक्ष्मण भगत, जेएलकेएम नेता देवेंद्र महतो, गुंजा तिर्की और प्रीतिबाला देमता ने कंबलों का वितरण किया। वक्ताओं ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है यह आयोजन इस सिद्धिपीठ की मान्यताओं को और आगे बढ़ाएगा। कार्यक्रम में डॉ रिझू नायक, रामपोदो महतो, बीरेंद्र सिंह भोक्ता, देवनाथ महतो, करमलाल महतो, राजेश महतो, बीरबल महतो, शिवलाल महतो, सोनालाल महतो, बसंत चौधरी, कृपाशंकर महतो, उषा उरांव, जयराम महतो, कलू करमाली और झबलू महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...