अयोध्या, जुलाई 20 -- अयोध्या, संवाददाता। सपा के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाला पीडीए महासम्मेलन भाजपा सरकार के लिए ताबूत की आखिरी कील होगा। उन्होंने कहा कि जनविरोधी तानाशाही सरकार से जनता ऊब चुकी है। अब 27 के चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। यह बातें सांसद ने 26 जुलाई को आयोजित पीडीए महासम्मेलन के लिए सपा कार्यालय पर महानगर कमेटी की बैठक में कही। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, महंगाई, कमीशन खोरी चरम पर है। समाज का हर तबका परेशान है। महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि महानगर के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पीडीए सम्मेलन का भागीदार बनकर सरकार को हटाने का संकल्प लेंगे। इस दौरान हामिद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, मोहम्मद हलीम ...