लखनऊ, फरवरी 16 -- लखनऊ। इन्दिरानगर आवासीय महासमिति ने मुंशीपुलिया व खुर्रमनगर फ्लाईओवर लोकार्पण पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व सीएम योगी का आभार जताया है। महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि महासमिति टेढ़ीपुलिया से पालिटेक्निक चौराहे तक फ्लाईओवर निर्माण के लिए कई सालों से आवाज उठा रही थी। उन्होंने कहा कि दोनों फ्लाईओवर के लोकार्पण से स्थानीय खुश हैं। देवीशरण त्रिपाठी, पीके जैन, कल्पना वर्मा, सुभाष शर्मा, डॉ. आरपी सिंह, उमाकांत सिंह, सुनील त्यागी, सुरेश पाण्डेय, सुनीता श्रीवास्तव समेत कई अन्य लोगों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...