बरेली, अक्टूबर 3 -- ‎बरेली। श्री सांई नाथ के महासमाधि दिवस पर श्री शिरडी साई-खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर में सुबह आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद गणेश, गायत्री, दत्तात्रेय, सांई नाथ पूजन और महाभिषेक हुआ। मध्याह्न आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंडित सुशील पाठक, संजय आयलानी, गौरव अरोरा, सुमित अग्रवाल, नंदकिशोर देवनानी, रवि गुप्ता, आयुश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, राजीव सहानी, संजय कालरा, नर सिंह मोदी, जुगल किशोर साबू आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...