अलीगढ़, जून 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा द्वारा रविवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कार्टियार्ड में आयोजित इस समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं और वृद्धजनों को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। समारोह का शुभारंभ पूर्व विधायक विवेक बंसल व भाजपा नेता राजीव अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। आयोजन में मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही वृद्धजनों को भी उनके अनुभव और समाज के प्रति योगदान के लिए सम्मान प्रदान किया गया। अध्यक्ष हीरालाल मित्तल व मंत्री सुबोध गुप्ता ने कहा कि समाज की प्रगति में योगदान देने वाले छात्र-छात्राओं और वरिष्ठजनों को प्रोत्साहित करना वैश्य महासभा की परंपरा रही ...