लखीमपुरखीरी, मई 9 -- श्री हरिद्वारी वैश्य महासभा ने ग्राम लाल्हापुर में एक सजातीय निर्धन परिवार की बिटिया की शादी में आर्थिक सहयोग देकर उसके हाथ पीले कराए। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीप्रकाश गुप्ता स्वयं सीतापुर से चलकर गोला आए और बिटिया की माता को आर्थिक सहायता के साथ जरूरी सामान दिया। उनके साथ जिलाध्यक्ष मुन्ना लाल गुप्ता, नीलम गुप्ता सहित वैश्य समाज के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। गोला से राष्ट्रीय महामंत्री आलोक गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात गुप्ता एवं अनिल आनंद गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष चंद्र कुमार गुप्ता, प्रदेश महामंत्री आदित्य गुप्ता तथा प्रदेश संयोजक शरद गुप्ता उर्फ सोनू गुड़ वालों ने सामूहिक रूप से बिटिया को वस्त्र एवं अन्य ज़रूरी सामग्री भेंट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...