औरंगाबाद, मई 2 -- औरंगाबाद के कर्मा रोड में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी महासभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता धर्मेंद्र चंद्रवंशी ने की, जबकि संचालन महामंत्री राज नारायण चंद्रवंशी ने किया। बैठक में 101 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया। जरासंध भवन के निर्माण पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही त्रैमासिक बैठक के आयोजन और सामाजिक जागरूकता के लिए सदस्यों को प्रेरित किया गया। समाज में किसी भी घटना-दुर्घटना की स्थिति में प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने हेतु सदस्यों को घर-घर जाकर सहानुभूति जताने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद चंद्रवंशी, प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष तुषार कुमार, प्रदेश महामंत्री मंटू चंद्रवंशी, महिला जिला महामंत्री प्रीति कुमारी,...