चाईबासा, दिसम्बर 16 -- चाईबासा।आदिवासी हो समाज महासभा की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मुकेश बिरूवा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी एवं केंद्रीय समिति सदस्यों की एक बैठक हरिगुटु स्थित आदिवासी कला एवं संस्कृति भवन चाईबासा में हुई। इसमें सामाजिक हित में वार्षिक पर्व- त्योहारों के साथ-साथ प्रमुख सामाजिक गतिविधियों की तिथियों की घोषणा की गई । आदिवासी समाज द्वारा मनाया जाने वाली प्रमुख त्योहार मागे परब 01 फरवरी को मनाया जाएगा। जिसमें मांगे पर्व को और समाज के धार्मिक दस्तूर एवं रीति रिवाज के अनुसार मनाया जाने एवं एक ही तारीख में मनाने के लिए सहमति बनी। साथ ही अश्लील शब्दों एवं डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा । जिस पर समाज के लोगों का विशेष निगरानी होगा। इस प्रकार बा: पोरोब- 03 मार्च, बाबा हेरमूट- 19 अप्रैल, हेरो: पोरोब- 29 जून, जोम नामा - 28 अगस्त एवं क...