आदित्यपुर, सितम्बर 30 -- चांडिल, संवाददाता। नवरात्र की महासप्तमी पर कलश यात्रा निकाली गई तथा दुर्गा मंदिरों एवं पूजा पंडालों में इसे स्थापित किया गया। सोमवार सुबह में महिलाओं द्वारा चांडिल बामनी नदी से ढाक व दसाई नृत्य के साथ कलश यात्रा निकाली गई। पारंपरिक विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ कलश को स्थापित किया गया। महासप्तमी में पूजा पंडालों में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इधर, 16 आना चांडिल दुर्गापूजा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चे शिव-पार्वती, सीता-राम, राधा-कृष्ण, कार्तिक, गणेश, लक्ष्मी और सरस्वती के रूप में जब मंच पर उतरे, तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बच्चों की वेशभूषा लोगों को काफी भा रही थी। डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने विजयी प्रतिभागियों को उपहार प्रदान कर बच्चों ...