देवघर, दिसम्बर 28 -- देवघर। बाबानगरी शाकंबरी दुर्गोत्सव के रंग में रंग गयी है। पौष मास शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि के अवसर पर शनिवार को देवनगरी के विभिन्न मंडपों के पट खोल दिए गए। इससे पूर्व शुक्रवार को दुर्गोत्सव को लेकर बिल्ववरण पूजा की गयी थी। बिल्व वृक्ष के नीचे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर देवी मां को आमंत्रण दिया गया था। महासप्तमी तिथि के अवसर पर सभी मंडपों में देवी मां की प्रतिमा स्थापित कर प्राण-प्रतिष्ठा की गयी, उसके बाद आम भक्तों के लिए पट खोल दिए गए। दुर्गोत्सव को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है। हर ओर देवी सप्तशती के पाठ गूंज रहे हैं। बाबानगरी में राष्ट्रीय देवता दल की ओर से कटाल काली काली वन, कर्मयोगी समाज की ओर से भैरव घाट, ब्राह्मण समाज की ओर से बेल बागान कटाल, शंख समाज की ओर से हाथी पहाड़, लक्ष्मीपुर डैम, धारी परिवार की ओर से...