साहिबगंज, सितम्बर 29 -- साहिबगंज। शरदीय नवरात्र के सातवें दिन सोमवार को महासप्तमी पूजा के साथ सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा के पट खुल जाएंगे। हालांकि बंगाली टोला स्थित रॉबटशन क्लब सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति व नेताजी सुभाष कॉलोनी दुर्गापूजा समिति मां दुर्गा की प्रतिमा पंचमी की रात्रि में स्थापित कर दूसरे दिन महाषष्ठी की पूजा की। महासप्तमी की अहले सुबह से ही ढाक की आवाज गुंजने लगती है। महासप्तमी पर गंगा घाट पर वैदिक मंत्रोचारण के साथ देवी दुर्गा का आह्वान किया जाएगा। शहर व आसपास के इलाकों में स्थापित विभिन्न दुर्गापूजा समिति गंगा घाट पर 'कला बऊ (केला गाछ) व नवपत्रिका के पूजन के लिए पहुंचेगे। पुरोहितों के अनुसार नवरात के सातवें दिन सप्तमी पूजा के दिन सप्तमी तिथि में देवी मां दुर्गा के नौ रूप का आह्वान किया जाता है। 'कलाबऊ को स्नान कराने क...