भागलपुर, मार्च 8 -- भागलपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर की उपस्थिति में 9 मार्च को सैंडिस कंपाउंड में महासत्संग का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बिहार के कई शीर्ष नेता और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हो सकते हैं। अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंत्री जयंत राज कुशवाहा, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे, सांसद, कई विधायक, नगर निगम के प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी स्वीकृति भी दे दी है। कार्यक्रम को लेकर सैंडिस कंपाउंड मैदान में पंडाल निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...