आगरा, सितम्बर 16 -- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर ठा. बृजेन्द्र सिंह गौर का मंगलवार को नगरिया स्थित दुर्गा मंदिर पर युवाओं द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने महासभा को मजबूती के लिए समाज के लोगों से संपर्क करने के साथ ही सहयोग करने की बात कही। युवाओं की ओर से पुष्पमालाओं से किए गए स्वागत को लेकर महासचिव गौर ने उनका उत्साहवर्धन किया और महासभा को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। जसवीर सोलंकी, संजू सोलंकी, विक्रम सोलंकी, जितेन्द्र सोलंकी, शिवा तोमर, रामू तोमर, मयंक तोमर, इंद्रजीत सोलंकी, मयंक सोलंकी, अभय चौहान, रामकुमार गुरहार, जितेन्द्र परमार, राजेंद्र सिंह, विनोद सिंह सहित काफी युवा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...